शामली: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का व्यापक असर रहा। वही लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सड़कों पर घूमने वाले छः लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी ने नगर में टीम के साथ लॉकडाउन का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने भी मार्ग में चल रहे वाहनों का चालान किया। कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के ऐलान के दूसरे दिन भी सुबह 6:30 बजे से बाजारों में क्रियाना आदि की आवश्यक सामग्री की बिक्री हुई जो 9:30 बजे तक चली जिसके बाद पुलिस ने पूरी तरह बाजारों को बंद करा दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मणि अरोरा आबकारी निरीक्षक हरिओम उपाध्याय वीडियो पंकज कुमार व क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना के साथ नगर के बाजारों में लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस ने लोक डाउन के दौरान बेवजह घूम रहे। मोहल्ला रोगन ग्राम निवासी फरीद पुत्र रफीक व गंगोह के गांव बशी निवासी अलीम पुत्र सत्तार व फरमान पुत्र मोबीन के खिलाफ उल्लंघन करने के मामले में धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की। जबकि जावेद पुत्र इसरार निवासी थानाभवन आसिफ पुत्र सलीम तथा भैसानी निवासी दिलबहार पुत्र हसरत के खिलाफ धारा 151 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। नगर के मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 90 वाहनों का चालान कर दिया।