शामली: कांधला के तीन लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण की आशंका

2020-03-26 41

शामली: कांधला कस्बे के तीन लोगों को चिकित्सकों की टीम ने शामली के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है। तीनों लोग कैराना निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित युवक से मिले थे। कई दिन पूर्व कैराना निवासी युवक सऊदी अरब से कैराना पहुंचा था। कैराना पहुंचने के बाद युवक सैंकड़ों लोगों से मिला था। युवक का ससुराल कस्बे के एक मोहल्ले में स्थित है। युवक अपने ससुराल के कई लोगों से मिला था। चिकित्सकों ने टीम ने युवक और उसके परिवार की जांच की थी। जांच रिपोर्ट में युवक को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। बुधवार की शाम को चिकित्सकों की टीम ने युवक के ससुराल के तीन लोगों को शामली के क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया है। राजकीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित युवक के ससुराल के तीन लोगों को क्वारंटाइन वार्ड में 14 दिनों के लिए भर्ती कराया गया है। 

Videos similaires