कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा भारत लॉक डाउन है। वही अभी भी लोग इकट्ठा होने से परहेज नही कर रहे है । इसी को लेकर मन्दिर मस्जिद में इकट्ठा होकर पूजा अर्चना व नमाज आदि कर रहे है। जिसके चलते एसएसपी अभिषेक यादव ने कल जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समाज से अपील की है और लोगो को मस्जिदों में इकट्ठा ना होकर अपने घरों में ही नमाज व पूजा करने के लिए कहा है। एसएसपी ने खुद रोड पर उतरकर लोगो से अपील कर सख्त लवजो में कहा है कि नमाज घरों में पढ़े अगर कही बेवजह भीड़ की गई तो मुकदमा लिखकर जेल भेज दिए जाओगे। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया की देखिए आप सभी लोग जानते हैं की नेशनल लॉक डाउन के कारण किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कोई भी प्रोग्राम या कोई भी धार्मिक प्रोग्राम अलाउड नहीं है। हमें जो भी पूजा-अर्चना नमाज अदा करनी है। अब हमें अपने घरों से ही करनी है। किसी भी प्रकार से हमें मंदिर मस्जिदों में नहीं जाना है। कल शुक्रवार है, शुक्रवार की नमाज के लिए जुम्मे की नमाज के लिए मैं स्पष्ट रूप से सभी से अपील भी कर रहा हूं और आप सभी को स्पष्ट रूप से बता भी दे रहा हूं सभी लोग नमाज अपने घरों से अदा करें किसी भी प्रकार से किसी भी मस्जिद में जाने की आप को अनुमति नहीं है। किसी भी प्रकार से संक्रामक रोग कोरोना वायरस फ़ैल सकता है। फिर हम इकट्ठे होंगे किसी भी व्यक्ति को इजाजत या परमिशन नहीं दी जाएगी। वह पूरे देश पूरे प्रदेश पूरे जनपद के लोगों को खतरे में डाले। बिल्कुल स्पष्ट रूप से समझ लीजिए इस बात को कि किसी भी व्यक्ति को यह इजाजत नहीं है कि वह किसी भी अन्य व्यक्ति की या पूरे अपने देश की जान को खतरे में डाले ।