कांधला: थाना परिसर व सरकारी अस्पताल में हुआ सेनीटाइज दवाई का छिड़काव

2020-03-26 4

गुरुवार को जनपद शामली के कांधला थाना परिसर एवं सरकारी हस्पताल में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइज द्वारा दवाई का छिड़काव कराया गया। इस दौरान समस्त थाना परिसर एवं आवासों में भी छिड़का हुआ। साथ ही सरकारी अस्पताल के आवास परिसर एवं ऑफिस सहित सभी स्थानों पर सैनिटाइज दवाई का छिड़काव कराया गया। इस दौरान चिकित्सक प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते दवाई का छिड़काव कराया गया, ताकि आने वाली बीमारी की रोकथाम हो सके। साथ ही दोनों ही जगह पर आमजन का आना जाना लगा रहता है, इसी के दृष्टिगत रखते हुए दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है।

Videos similaires