देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 606, मशहूर भारतीय शेफ़ की न्यूजर्सी में मौत

2020-03-26 24

देश में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. नए आंक़ड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में सौ से ज़्यादा मामले सामने आए और संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 606 हो गई. गोवा में पहली बार चार नए मामले आने से हड़कंप मचा है.
गोवा सरकार ने बताया कि इनमें से 25 साल का एक शख़्स स्पेन से लौटा, दूसरा 29 साल का एक शख़्स ऑस्ट्रेलिया और तीसरा 55 साल का एक शख़्स अमेरिका से लौटा है. इस बीच गुजरात में कोरोनावायरस से पहली मौत एक महिला की अहमदाबाद में हुई जिसकी उम्र 85 साल थी. महिला हाल ही में सऊदी अरब से लौटी थीं.

Videos similaires