coronavirus लॉकडाउन: दूध के टैंकर से एक के बाद एक निकले 16 लोग

2020-03-26 2,988

coronavirus-lockdown-16-people-came-from-dehradun-hiding-in-milk-tanke

बिजनौर। कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन घोषित किया है। उन्होंने लोगों से घरों में रहने, जहां हैं वहीं रहने की अपील की है। बस, ट्रेन, टैक्सी से लेकर हवाई सेवा तक रोक ​दी गई है, बावजूद इसके लोग चोरी छिपे, अलग-अलग तरकीबों से अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है, जहां खाली दूध के टैंकर में छिपकर 16 मुसाफिरों ने जान जोखिम में डालकर मौत का मजबूरन सफर किया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires