Kanika Kapoor Prince Charles की पुरानी Photo Viral, लोगों ने यूं लिए मजे । Boldsky

2020-03-26 128

Kanika Kapoor and Prince Charles are both in isolation. At the same time, old pictures clicked with Kanika Kapoor and Prince Charles are becoming viral on social media. Both are Corona positive, so these pictures are being shared among people on social media. People are enjoying a lot by sharing these pictures. In this, Kanika Kapoor is seen talking to Prince Charles.

कनिका कपूर और प्रिंस चार्ल्स दोनों ही आइसोलेशन में हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कनिका कपूर और प्रिंस चार्ल्स की साथ में क्लिक की गई पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए लोगों के बीच सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर हो रही हैं. लोग इन तस्वीरों को शेयर कर खूब मजे ले रहे हैं. इनमें कनिका कपूर प्रिंस चार्ल्स से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं.

#KanikaKapoor #PrinceCharles