कर्फ्यू में छूट के दौरान दिखा इंदौर में लापरवाही का नजारा

2020-03-26 162

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव  केसों को देखते हुए प्रशासन की ओर से कर्फ्यू घोषित किया गया है। हालांकि लोगों को आवश्यक सेवाओं का लाभ देने के उद्देश्य से प्रशासन ने  इस कर्फ्यू में  7 घंटे की छूट भी दी है। प्रशासन के निर्देश के मुताबिक सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच लोग बेवजह घूमने के बजाय अत्यावश्यक सामग्रियों की खरीद कर सकते हैं। लेकिन इंदौर में कोरोना के 10 पॉजिटिव के सामने आने के बावजूद भी लोगों में लापरवाही नजर आ रही है। एक तरफ जहां अत्यावश्यक सामग्री की खरीद के साथ सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोग भी नजर आ रहे हैं, तो वहीं ऐसे लोग जो अत्यावश्यक सामग्रियां खरीदने निकले हैं, वे भी मास्क लगाकर निकलने के बजाय लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। प्रशासन का अमला  सड़कों पर उतरकर लोगों से बेवजह सड़क पर नहीं निकलने और जरूरत की सामग्री लेने के दौरान भी सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है,इंदौर में डिस्टेंस मेंटेन करवाने के लिए निगम की ओर से 3 फ़ीट की दूरी पर गोल घेरे भी बनाये गए है लेकिन इसे दरकिनार कर लोग भीड़ लगाते नजर आ रहे है। एक दूसरे से सटकर सब्जियां लेते भी दिखाई दे रहे है। लोगों की इस तरह की लापरवाही कोरोना जैसी महामारी को कम करने के बजाए और भी बढ़ा सकती है। 

Videos similaires