इटावा जनपद में जिला प्रशासन लोक डाउन के दौरान सख्त कदम उठाते हुए नजर आ रहा है। इसी दौरान लोक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं देर रात सड़कों पर पुलिस का काफिला निकला, इस दौरान सड़कों पर खुलेआम घूम रहे लोगों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई और उन्हें हिदायत भी दी गई की सड़कों पर न घूमे, फिर भी कुछ लोग अपने वाहनों से सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालकों के वाहनों को जप्त कर लिया और वाहन चालक की भी जमकर पिटाई लगाई। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि लॉक डाउन लागू होने के बावजूद भी जनता अपनी सुरक्षा खुद नहीं कर रही है और सड़कों पर निकलकर नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।