कोरोना वायरस से निपटने जहां पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में लोग घरों के अंदर हैं। किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। कोशिश की जा रही है कि आम लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि उन्हें घर से बाहर निकलने की ज़रूरत न पड़े। ऐसे में इंदौर नगर निगम ने एक नई पहल की है। निगम ने तय किया है कि वो वार्ड अनुसार सब्जी उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगा। निगमायुक्त आशीष सिंह ने जानकारी दी, सुनिए क्या कुछ कह।