मथुरा: किन्नरों ने पुलिस और निगम कर्मियों को बांटे मास्क

2020-03-26 4

मथुरा में दिन रात सड़को पर रहकर लोगो को सुरक्षित करने का काम कर रही पुलिस खुद को भुलाकर जनता की देखरेख कर रहीं हैं। कई पुलिसकर्मियों के पास जब मास्क नहीं दिखे तो मथुरा में खुशियों के मौके पर लोगो को दुआएं देने वाले किन्नरों ने आगे आकर ऐसा समाज हित मे काम किया है कि मथुरावासी उन समाजसेवियों की हर तरफ वाह वाह ही कर रही है, क्योंकि किन्नर समाज ने मिलकर इस विपता के समय में पुलिसकर्मियों के साथ सड़को के किनारे या गरीब लोग जो कि मास्क नहीं खरीद सकते, उन्हें जगह-जगह जाकर मास्क बांटे और उनसे बिनती की वे अपनी जान की भी परवाह करें और लोगो की सुरक्षा के साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान जरूर दें। इस मौके पर किन्नरों ने पुलिस को भी मास्क बांटे। कोरोना वायरस को लेकर के जहां प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए गए हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इन दिनों भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

Videos similaires