जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा ने जनता से अपील की कि इक्कीस दिनों के लॉक डाउन होने के बाद अगर बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो घरों से बिल्कुल न निकले और जो भी उनकी जरूरतों की चीज़े हैं उन तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन हर तरह का प्रयास कर रही है। उन्होंने एबुलेंस कर्मचारियों व अन्य मेडिकल के स्टाफ का बहुत बहुत शुक्रिया किया और यह भी अपील किया कि अफवाह न फैलाए घर पर रहे और बाहर से आने वाले लोग आ रहे हैं उनका भी परीक्षण किया जा रहा है।और यह महामारी फैल गई तो स्थिति बहुत ही भयावह हो जाएगी तो जनता से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।