देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंक़ड़ों के मुताबिक देशभर में 562 संक्रमित मरीज़ों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 40 मरीज़ डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि नौ की मौत हुई है। कोरोनावायरस का ख़तरा बढ़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने इस ऐलान कोरोना से निपटने के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज़ थी सोशल डिस्टन्सिंग, लोग उसे भूलकर लोग बड़ी तादाद में घरों से बाहर निकल आए और बाज़ारों में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। वहीँ लॉकडाउन के पहले दिन कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।