जनपद शामली के कांधला कस्बे में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद सरकार के द्वारा जारी 21 दिन के लाॅकडाऊन की शर्तों को पूरा करते हुए सादगी से निकाह की रस्म को पूरा करके दुल्हन को विदा किया गया। नगर की नई बस्ती निवासी फरीद उर्फ कालू ने बताया कि उसने अपनी भांजी रहनुमा प्रवीण का निकाह कुछ माह पूर्व जनपद मेरठ के कस्बा सरधना निवासी शहजाद के साथ तय किया था। बुधवार को उसकी भांजी की बारात आनी तय थी। किन्तु करोना वायरस के प्रकोप के बाद भारत सरकार के द्वारा 21 दिन के लिए पूरे देश को लाॅकडाऊन कर दिया। जिसके बाद प्रशासन के द्वारा उनको सुक्ष्म रूप से निकाह करने के लिए कहा गया। भारत सरकार की शर्तों का पालन करते हुए मंगलवार की रात्रि में ही सरधना से पांच लोगों की बारात को बुलाकर देर रात्रि ही अपनी भांजी का निकाह कराकर उसे विदा कर दिया। फरीद का कहना है कि वह नही चाहते थे कि उनके कारण शासन प्रशासन को कोई परेशानी हो। ना ही वह इस भयंकर बीमारी को लेकर कोई भी लापरवाही बरतना चाहते थे। जिस कारण उन्होंने परिजनों की रजामंदी से यह फैसला लिया था।