शामली पुलिस ने बाजारों में बिना वजह बाइकों पर घूमने वालों के चालान काटे

2020-03-25 9

पुलिस ने सख्ती से लॉक डाउन किया देश में कोरोना संक्रमण महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को लाॅकडाउन किया गया हैं। वहीं पुलिस ने नगर में लाॅक डाउन का पालन सख्ती से कराना शुरू कर दिया हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की मध्य रात्रि से 21 दिन के लिए पूरे देश को लाॅक डाउन कर दिया हैं। वही कैराना में 1 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण का मरीज मिला था। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया हैं। पुलिस ने कैराना नगर में लाॅक डाउन का पालन सख्ती से कराना शुरू कर दिया हैं। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बिना वजह से सड़कों पर घूमने वाले युवकों को अपने घरों में रहकर सावधानी बरतने को कहा तथा दोबारा से बाजारों व सड़कों में दिखाई देने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी हैं। वही पुलिस ने बाजारों में बिना वजह बाइकों पर घूमने वालों के चालान भी काटे। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील की जा रही हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस घरों से बाहर सड़कों पर झुंड बनाकर बैठने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटी हुई हैं।

Videos similaires