Post Team India’s semi-final exit from the 2019 Cricket World Cup, there have been lots of talks about the areas where the team’s think tank failed miserably. There were also reports which indicated a possible rift between Virat Kohli and Rohit Sharma with respect to team selection which (as per reports) are controlled in a negative manner by Kohli. But Former Batting coach Sanjay Bangar answers the same to Aakash Chopra in latest video.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं. लेकिन, आए दिन उनकी कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होते हैं. कई दिग्गजों का मानना है कि रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में कोहली से ज्यादा बेहतर हैं. और उन्हें ही टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए. जबकि कुछ दिग्गजों की राय है कि कप्तानी में बदलाव की कोई जरुरत नहीं है. आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के आंकड़े खुद में ही बड़ा मुकाम हैं. विराट ने भारत को सालों से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रखा है. मगर सीमित ओवर क्रिकेट में भारत ने 2013 के बाद से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में अक्सर सवाल उठता है क्या दूसरे देशों की तरह भारत को भी स्प्लिट कैप्टेंसी की तरफ रुख करना चाहिए? क्या रोहित शर्मा को सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी सौंप देनी चाहिए?
#SanjayBangar #RohitSharma #ViratKohli