आस्था पर लॉकडाउन ( LockDown ) का असर देखने को मिल रहा है। कोरोना की वजह से पूरा देश लॉकडाउन ( Lockdown in India ) है। गुड़ी पड़वा ( Gud पर शिरडी के साईं दरबार (Sai madir ) में भी सन्नाटा पसरा रहा। मंदिर में सिर्फ पुजारी पूजा-पाठ करते आए नजर आए। बता दें कि पहले मराठी नववर्ष पर भक्तों का मंदिरों में तांता लगा रहता था। भक्तों की इतनी भीड़ होती थी कि मंदिर में पैर रखने की भी जगह नहीं होती थी। कोरोना की वजह से भक्तों को मंदिर में आने इजाजत नहीं है।