इंदौर और उज्जैन में कोरोना के संक्रमित लोग मिलने के बाद जहां उज्जैन में लॉक डाउन को कर्फ्यू में तब्दील किया जा चुका है, वही इंदौर में भी इसकी तैयारी की जा रही है। शहर में व्यवस्थाओं को सुचारू जारी रखने के क्रम में इंदौर संभाग के कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने सख्त निर्देश जारी किया है। एक तरफ उन्होंने लोगों से घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है, वही बताया है कि शहर में अब आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति के लिए नगर निगम के साथ मिलकर प्रशासनिक अमला कवायद करेगा। कमिश्नर के मुताबिक जमाखोरी करने वालों और कीमतें बढ़ाकर सामान बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संभाग आकाश त्रिपाठी ने संभागवासियों से भी घरों में चीजों का स्टॉक ना करने और अनावश्यक जमाखोरी से बचने की अपील की है।