लॉकडाउन के पहले ही दिन दिल्ली से लेकर नोएडा तक में आवश्यक चीज़ों की कमी दिखने लगी है. धर्मेंद राजौरा खान मार्केट की बॉम्बे फ्रूट मार्ट पर काम करते हैं. उनके मुताबिक, दूध, ब्रेड, मक्खन और साफ़-सफ़ाई से जुड़े सामानों की आपर्ति सामान्य नहीं है. आपूर्ति करने वाले कारोबारियों ने धर्मेंद्र से कहा कहा कि उनके पास भी सप्लाई नहीं आ रही है.