कोरोना वायरस को रोकने के लिए चलाए जा रहे सतर्कता अभियान के बीच इंदौर जिले में 13 नए संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। ये सभी विदेश यात्रा कर लौटे हैं। इस सभी के स्वाब जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं। आज शाम तक इनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि अब तक अधिकतम 2 या 3 ही संदिग्ध सामने आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को स्क्रीनिंग में अचानक 13 संदिग्ध सामने आ गए। स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में यात्रा कर चुके लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इसमें ऐसे सभी मरीजों को संदिग्ध माना जा रहा है। जिन्हें सर्दी-खांसी के साथ बुखार भी है।