कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नगर पालिका क्षेत्र मुंगेली का दौरा कर लाॅकडाऊन स्थिति का जायजा लिया

2020-03-25 0

रिपोर्टर /फलित जांगडे
मूँगेली /मूँगेली

/कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से नगर पालिका क्षेत्र मुंगेली का दौरा कर लाॅकडाऊन स्थिति का जायजा लिया
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन  ने संयुक्त रूप से  आज दोपहर 2 बजे नगर पालिका क्षेत्र मुंगेली के पड़ाव चौक , गोल बाजार, बस स्टैंड चौक बालानी चौक नदी चौक, दाऊपारा चौक आदि स्थानों का दौरा कर कोरोना वायरस की संक्रमण के संबंध में लागू धारा 144 के तहत लाॅकडाऊन स्थिति की  जायजा लिया ,और उन्होने संबंधित अधिकारियों को लाॅकडाऊन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिये। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चाली ठाकुर भी मौजूद थे।  उल्लेखनीय है कि राज्यशासन के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव  एवं सावधानी बरतने  के संबंध कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ भुरे ने नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च या आग्रमी आदेश पर्यन्त तक धारा 144 लागू किया है। इसके अंतर्गत मुंगेली जिले के समस्त नगरी सीमा क्षेत्र के अंर्तगत संक्रमण से बचाव एवं संस्थागत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण मे रखने हेतु राशन दुकाने, मेडिकल स्टोर, पेटोल पंप, गैस एंजेसी, बैकिग सेवाएं, बिजली-पानी, मिडिया संस्थान , पेयजल सुविधाएं सीवरेज ट्रीटमेंट व्यवस्थाए, फायरब्रिगेड, टेलीफोन व इंटरनेट सुविधाएं, डेलिनीड्स व किराना दुकाने, मिल्कपार्लर, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकान, बेकरी दुकानों को छोड़  कर अन्य सभी संस्थानों, दुकानों, व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि को 31 मार्च 2020 या आगामी आदेश पर्यंन्त अनिवार्य रूप से बंद रखने हेतु आदेशित किया गया है। इसी प्रकार देशी एवं विदेशी शराब दुकाने 23 मार्च से 25 मार्च 2020 तक बंद रहेगी। आदेश के उल्लंघन किये जाने पर नियम अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी

Videos similaires