शामली: थाना प्रभारी ने परिसर में कीटनाशक दवाइयों का करवाया छिड़काव

2020-03-24 14

कैराना में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद लोगों ने खुद ही अपने वार्डो को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया। साथ ही कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने भी सेनीटाइज जैसी कीटनाशक दवाइयों का थाना परिसर में छिड़काव करवाया। इस दौरान नगर के मौहल्ला रायजादगान निवासी श्याम कुमार सिंघल, देशराज यादव उर्फ पप्पू, मेहरचंद सिंघल आदि ने कीटनाशक दवाईयों का अपने वार्ड की नालियों व घरों के बाहर छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया। श्याम कुमार सिंघल ने लोगों से अपील की कि अपने घरों के आस पास किसी प्रकार की गंदगी ना होने दे। समय समय पर सफाई का ध्यान रखे। इस बीमारी से खुद का बचाव ही एक मात्र उपाय है। उनके प्रयास की सभी वार्डवासियों ने तारीफ कीं।

Videos similaires