कांधला नगर में साऊदी अरब से आए एक परिवार के चार सदस्यों की डाक्टरी जांच ना होने से डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है। मामले को लेकर नागरिकों में भय का माहौल है। नगर के मौहल्ला शेखजादगान में हाजी साजिद 13 मार्च की रात को साऊदी अरब के जज्दे एयरपोर्ट से भारत के लिए चले थे। 14 मार्च की सुबह वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तथा उसके बाद सीधे वह कांधला आ गए। उनके साथ उनकी पत्नी नाजमा, पुत्र जैद व शाद साथ थे। शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय से कस्बे में चार लोगों के साऊदी से आने की सूचना चिकित्सा प्रभारी कांधला व थाना कांधला को दी गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम में चिकित्सा प्रभारी बिजेन्द्र सिंह व डाक्टर तिलकराम हाजी साजिद के मकान पर पहुंचकर उन्होंने परिजनों से बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया तो उन्होंने डाक्टरों की टीम को कोई भी स्पष्ट जबाब नही दिया था। टीम के द्वारा समझाने पर परिजनों ने साऊदी से आए हाजी साजिद से फोन के माध्यम से बात कराई। जिस पर उन्होनें बताया कि वह डॉक्टरों की टीम ने उसने मिलने के लिए कहा तो वह टीम के सामने नही आए थे। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनके परिजनों को महिला सहित चारों लोगों को 14 दिनों तक घर से ना निकलने तथा किसी के सम्पर्क में ना आने की बात कह कर वापस चली गई थी। मंगलवार को कैराना कस्बे में साऊदी अरब से आए 33 वर्षीय युवक के कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर लोगों के मन में एक बार फिर उक्त परिवार को लेकर भय व्याप्त हो गया। मामले में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी बिजेन्द्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि चारों व्यक्तियों में बीमारी के कोई लक्षण नही थे।