शामली: लॉकडाउन की सूचना से बाजारों में उमड़ी भीड़

2020-03-24 7

शामली की कैराना में एक युवक के कोरोना वायरस की पुष्टि हो जाने में क्षेत्र में हंडकंप मच गया। जैसे ही कस्बे में सूचना पहुंची की जिले को लाॅकडाऊन कर दिया गया है तो बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को सुबह से ही लोगों के मन में बाजार के बंद होने की आशंका व्याप्त थी। जिसके चलते लोग सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से नगर के बाजारों के खुलने के बारे में जानकारी करते हुए रहे। बाद में कैराना में एक युवक के अंदर कोरोना वायरस के पाए जाने की पुष्टि हो जाने के बाद लोगों को पता लग गया कि जल्द ही पूरा जिला लाॅकडाऊन होेने वाला है तो नगर की परचून, सब्जी, दूध की दुकानों पर एक दम से भीड बढ गई। उधर महिला उपनिरीक्षक अन्जू अपने साथ होमगार्डों को लेकर नगर के बाजारों को बंद कराने के लिए नगर के बाजार में पहुंची तो कुछ व्यापारियों ने बिना किसी सूचना अथवा किसी सरकारी आदेश के बाजार को बंद कराए जाने का विरोध किया। बाद में एसपी के आदेश आ जाने पर थानाप्रभारी कर्मबीर सिंह ने खुद बाजार को बंद कराने की जिम्मेदारी संभालते हुए माइक से लोगों से बाजार को बंद करने की अपील करते हुए नगर के बाजार को बंद कराया। वही नगर के किरयाना व्यापारियों व सब्जी व्यापारियों की दुकानों पर भारी भीड़ देखकर पुलिस ने सभी दुकानों को बंद करा दिया। पुलिस प्रशासन का कहना था कि कुछ देर बाद समय निश्चित करके दुकानों को खुलवाया जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires