शामली: बिना जरुरत घूमने वाले लोगों को हाथों में पोस्टर देकर दी कड़ी नसीहत

2020-03-24 2

मंगलवार को कैराना पुलिस ने नगर में बिना जरूरत निकलने वाले युवाओं व दम्पतियों को पोस्टर हाथों में देकर कड़ी नसीहत दी और आगे शासन प्रशासन का सहयोग करने की चेतावनी दी। कैराना कोतवाली पुलिस के एस आई धर्मेन्द्र यादव ने नगर के चोकं बाजार में पैदल तथा बाइक सवारों को रोकने के बाद एक पोस्टर देकर फोटो खींचने के बाद अपने घरों में ही रहने की चेतावनी दी। जिस से लोगों के चेहरों पर शर्मिंदगी नजर आई। साथ ही पुलिस की ओर से इस कदम की लोगों ने सरहाना की।

Videos similaires