सुल्तानपुर में कोरोना प्रकोप से बचने के लिए एक प्राइमरी स्कूल के टीचर अकेले ही लोगों को जागरूक करने निकल पड़े। मास्टर निजाम ने गांव-गांव जाकर लोगों के न केवल हाथ धुलवाए बल्कि हर कदम से ग्रामीणों को अवगत कराया। मास्टर निजाम ने अपनी मुहिम जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र डोमनपुर ग्राम पंचायत के मजरे पूरे फैजू खान से शुरू किया और बिसई तिवारी का पुरवा, पंडित मातादीन का पुरवा आदि गांवों में लोगों को जाकर जागरूक किया। उन्होंन एक दूसरे से एक मीटर से अधिक दूरी बनाये रखने, हर एक घण्टे में हाथों को धुलने, मास्क पहनने, घरों में रहने बाजार की वस्तुओ को कम से कम खरीदने, आवागमन बन्द करने और प्रशासन का सहयोग करने की जानकारी ग्रामीणों को दी। स्वयं हाथ धुलने का प्रदर्शन कर लोगो को बारीकियां बताई। घर के दरवाजे ,खिड़की में हैंडिल, साइकिल, बाइक की हैंडिल, कुर्सी,चारपाई, दरवाजे की जंजीर आदि को यदि किसी ने टच किया है तो उसे भी सेनेटाइज करे।किसी से रुपये आदान -प्रदान करने के पश्चात हाथ जरूर साबुन से धुले। बाजार से घरेलू सामग्री ले कर आये हाथ जरूर धोए। घर और गांव में कोई देश -विदेश से आता है तो जबतक वह जांच न करा लें उससे दूरी बनाये ।उसको जांच कराने को कहे यदि वह व्यक्ति जांच कराने से इनकार करता है।