Kanika Kapoor is the first Bollywood celebrity to fall victim to the virus. He is currently undergoing treatment at PGI Hospital, Lucknow. Ever since the reports of Kanika's virus being positive, all the news related to her is coming out every day. Sometimes about his behavior and sometimes with the people involved in the party with him. Recently there was a news that a friend of Kanika who was being named Ojas Desai was with him in Lucknow party and from the next day of the party i.e. Disappeared since 16 March. The news of the friend's disappearance had put the Lucknow police under stress and the police started looking for him. Now a relief news is coming about Ojas. According to the new news, Ojas has been revealed. According to PTI news, Ojas has also got his test done, which has come negative. He has been quarantined in his home in Mumbai since the Lucknow party.
कनिका कपूर वो पहली बॉलीवुड सेलिब्रेटी हैं जो वायरस का शिकार हुई हैं। फिलहाल उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में चल रहा है। जब से कनिका के वायरस पॉजीटिव होने की रिपोर्ट आई है उसके बाद से रोज़ उनसे जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं। कभी उनके बर्ताव को लेकर तो कभी उनके साथ पार्टी में शामिल लोगों को लेकर।हाल ही में खबर आई थी कि कनिका का एक दोस्त जिसका नाम ओजस देसाई बताया जा रहा था, वो लखनऊ पार्टी में उनके साथ था और पार्टी के अगले दिन से यानी 16 मार्च से गायब हो गया। दोस्त के गायब होने की खबर ने लखनऊ पुलिस को टेंशन में डाल दिया था और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। अब ओजस को लेकर एक राहत की खबर आ रही है। नई खबर के मुताबिक ओजस का पता चल गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक ओजस ने अपना टेस्ट भी करवा लिया है जो कि नेगेटिव आया है। लखनऊ पार्टी के बाद से ही वो मुंबई में अपने घर में क्वारंटाइन हैं।
#KanikaKapoorFriend #KanikaKapoor