जिला सीतापुर के थाना रामपुर कला की पुलिस चौकी सरैया कादीपुर के निवासी राम कुमार पूर्व निवासी (भगवानपुर) अपना मकान सरैया कादीपुर मे अस्पताल रोड पर बना रखा है। बीती 22/23 की मध्य रात्रि के आसपास अज्ञात चोरों ने राम कुमार के घर के पीछे की बाउँड्री फाँदकर दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। राम कुमार ने मीडिया को बताया कि हमारा छोटा भाई वा माता जी घर पर सो रहे थे। तभी मध्य रात्रि में पीछे की बाउंड्री फाँदकर दरवाजे का ताला तोड़ा। और कमरे मे जाकर लगभग 70,000/ रुपये की नगदी 80, किलो मेंथा आयल वा सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गए। रामकुमार ने बताया सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर जब मेरा भाई बाथरूम करने के लिए जगा तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। यह देख कर वह भौंचक्का सा रह गया इसकी सूचना अपने बड़े भाई रामकुमार को फोन पर दी सूचना मिलते ही रामकुमार मौके पर पहुँच कर सरैया चौकी पर सूचना दी सूचना मिलते ही सरैंया चौकी इंचार्ज आनन फानन में मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना करते हुए अपने उच्चाधिकारियों के साथ साथ फारेंशिक टीम जिला सीतापुर को भी जानकारी दी मौके पर पहुँची फारेंशिक टीम एवं स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शीघ्र अति शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है।