भोपाल इमाम का संदेश, कोरोना के चलते घरों पर ही अदा करें नमाज़
2020-03-24
16
भोपाल इमाम ने सभी से अपील की है कोरोना वायरस के चलते अपने घर में ही रहें। नमाज़ घर पर अदा करें। घर से बाहर न निकले हैं। मस्जिदों में माइक के ज़रिए नमाज़ अदा की जाए। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए।