सुल्तानपुर: 10 का मास्क 50 में बेच रहा था दुकानदार, भनक लगते ही पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर

2020-03-24 12

सुलतानपुर पुलिस स्टेशन के सामने मास्क की कालाबाजारी पर महकमे ने छापेमारी की। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज चौकी के सामने संचालित मेडिकल स्टोर से जुड़ा है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील बोली ने कहा कि 10 का मास्क 50 में बेच रहे तो जेल जाओगे। वही जब इंस्पेक्टर ने कपड़े से बने फर्जी मास्क के संदर्भ में पूछताछ की तो दुकानदार सकते में आ गया। जबकि उक्त दुकान में एक भी सैनिटाइजर नहीं मिला।

Videos similaires