जनपद शामली के कैराना नगर के मोहल्ला जेर अंसारियान में 15 मार्च को दुबई से लौटे एक युवक की स्वास्थ्य विभाग ने 5 दिन पूर्व रिपोर्ट की जांच के लिए लैब में भेजी थी। वहीं लैब में युवक की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मंगलवार को सीएमओ संजय भटनागर, एसडीएम देवेंद्र सिंह डॉक्टरों की टीम के साथ मोहल्ला जेर अंसारियान में पहुंचे तथा युवक के मकान के आसपास पूरी तरह सैनिटाइज किया गया तथा फाॅगिंग कराई गई। जिसके बाद युवक व उसके परिवार को मकान से बाहर टीम ने बुलाकर मास्क, दस्ताने व ब्लू ड्रेस पहनाई। जिसके बाद युवक की पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चे तथा उसी मकान में किराए पर रह रहीं दो महिला किरायेदारों को भी अपने साथ एंबुलेंस में शामली आइसोलेशन के लिए ले गई। चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 5 दिन पूर्व दुबई से लौटे युवक का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया था। वहीं रिपोर्ट संदिग्ध आने पर युवक व उसके परिवार को आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल भर्ती करा दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों से पूरी तरह सावधानी बरतने की अपील की हैं। आपको बता दें कैराना को सुबह से ही लॉक डाउन है।