एमएलसी दीपक सिंह ने कोरोना वायरस के सुरक्षा उपायों के लिए जारी किए 10 लाख

2020-03-24 3

इस समय अमेठी से बड़ी खबर आ रही है जहां कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में रोकथाम के लिए जिले के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्कैनर ,मास्क और सेनेटाइजर व थर्मल उपलब्ध कराकर वितरित करने की गुजारिश की है।एमएलसी दीपक सिंह ने पत्र में लिखा है कि “अवगत कराना है कि कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समान रूप से थर्मल स्केनर मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया जाना अत्यंत आवश्यक है उक्त कार्य हेतु मेरे विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से रु 10 लाख निर्गत करने का कष्ट करें।और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्गत करना सुनिश्चित करें। अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Videos similaires