कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकारों ने लिया बड़ा फैसला. बिहार की बात करें तो सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन कर दिया है. बंदी के दायरे से आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को बाहर रखा गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके लॉकडाउन के फैसले की जानकारी दी. सीएम ने ट्वीट किया कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 31 मार्च तक के लिए सभी जिला मुख्यालयों, अनुमंडल मुख्यालयों, प्रखंड मुख्यालयों एवं नगर निकायों के लॉकडाउन का फैसला लिया है.