गंगा बैराज प्रभारी विक्रांत सिंह एस आई सत्यपाल सिंह अपनी टीम देवेंद्र सिंह राहुल सिंह को लेकर नवाबगंज क्षेत्र में पैदल मार्च किया और जनता को करुणा को लेकर जागरूक किया घर से ना निकलने का संदेश दिया। साथ ही निवेदन किया और पब्लिक ने विक्रांत जी की बात सुनी और समर्थन भी किया। इसी तरह पब्लिक अनुशासन की बात सुन के समर्थन करते रहे।