उज्जैन: गाड़ी से टक्कर लगने पर 2 बच्चे हुए घायल, थाने पर घेराव कर मांगा न्याय

2020-03-23 31

उज्जैन में दो दिन पूर्व दताना मताना में विधायक की गाड़ी से टक्कर लगने पर 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। करनी सेना मूल के कार्यकर्ता द्वारा किसी काम से हॉस्पिटल पहुंचने पर घायल बच्चो के परिजनों द्वारा मारपीट के मामले में करनी सेना मुल के अधिकारी और सदस्यों ने आज माधव नगर थाने का घेराव कर दिया। अधिकारी और सदस्यों ने थाने का घेराव कर आरोपियों से माफ़ी मंगवाने की मांग पर अड़ गए। और पुलिस पर आरोप लगया की पुलिस आरोपियों को बचा रही है व अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई है। वहीं पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन करनी सेना के कार्यकर्ता तीसरें आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ गए। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने बल का प्रयोग कर कार्यकर्तओ को बाहर कर करनी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान से बात कर मामले को शांत करवाया गया। बाद में करनी सेना मूल के केरीकर्ताओ ने समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस को सहयोग किया।

Videos similaires