शामली: मेरठ- करनाल हाईवे पर ढ़ाबे बंद होने से ट्रक चालक परेशान

2020-03-23 3

शामली के जिला अधिकारी के आदेश में झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ- करनाल हाईवे किनारे होटल ढ़ाबों को बंद करा दिया गया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐतिहात के तौर पर उठाए गए इस कदम से ट्रक चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा भी सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके चलते होटल- ढ़ाबों और सड़क किनारे खाद्य पदार्थ बेचने वाले ठेलों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे लोग अधिक संख्या में एक जगह इकट्ठा न हो सके। इसके तहत मेरठ करनाल हाईवे पर भी सभी ट्रक ढ़ाबे बंद कर दिए गए हैं, जिसके चलते ट्रक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा जनता के हित के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए जरूरी है।  

Videos similaires