उज्जैन: चाकू से मारने की धमकी देकर नाबालिक बच्चीं से की छेड़छाड़

2020-03-23 12

उज्जैन के लोकमान्य तिलक विद्यालय में एक 7 साल की बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बालिका के साथ विद्यालय में 1 माह पूर्व विद्यालय के कुछ छात्रों ने दुष्कार्त्य करने की कोशिश की थी। जिससे डर कर बालिका ने विद्यालय आने से इनकार कर दिया था। मामला एक माह पुराना है जब पहली क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल से आने के बाद दूसरे दिन स्कूल जाने से मना कर दिया। परिजनों के लगातार पूछने के बाद भी डर से छात्रा ने स्कूल आने से इनकार कर दिया। परिजनों द्वारा दोबारा पूछने पर बालिका ने घटना क्रम बता कर कहा कि उक्त लड़को द्वारा बालिका को किसी को कुछ नही बताने की धमकी दी थी। यदि किसी से कुछ कहा तो चाकू मार देंगे, परिजनों द्वारा तुरन्त घटना की सूचना नीलगंगा ओर साइबर सेल को दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहोच कर जांच शुरू कर दी है व स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।

Videos similaires