जनपद शामली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक पिक अप कार का संतुलन बिगड़ जाने से पिकअप गाड़ी खाई में जा गिरी कार में सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को कांधला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कैराना मार्ग का है सोमवार को कैराना से सवारी भरकर एक पिक अप कार कांधला के लिए चली थी जैसे ही वह कोतवाली कैराना क्षेत्र के ऊंचा गांव के निकट पहुंची तो पिक अप कार का संतुलन बिगड़ जाने से पिक अप कार गहरी खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि पिकअप कार में आधा दर्जन से भी ज्यादा सवारी भरी हुई थी पिकअप कार गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की चीख-पुकार सुन राहगीरों ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों ने अपने नाम सोनू मोहल्ला खेल कांधला सबीला पत्नी कामिल मोहल्ला इदरीश बैग विहार कॉलोनी कांधला व आसिफ निवासी जिला मुजफ्फरनगर बताया है, वही पिकअप कार चालाक पिकअप कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया, चिकित्सकों ने घायल महिला व घायल आसिफ की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है जबकि सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप कार को अपनी हिरासत में लेकर आगे ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।