VDIEO: कोरोना के खिलाफ जंग में मिट्ठू ने भी दिया साथ, पिंजरे में चोंच मारकर बहादुरों को किया सलाम

2020-03-23 1,807

Coronavirus: पीएम मोदी के आह्वान पर लोग घरों की छतों और बालकनियों में खड़े होकर ताली-और थाली बजाकर इस मुश्किल घड़ी में लोगों की जान बचाने में लगे बहादुरों का आभार व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में एक तोता भी लोगों का साथ देता हुआ दिखाई दिया। वीडियो में देखिए कैसे प्यारा सा यह मिट्‌ठू पिंजरे में चोंच मारकर ताली और थाली की ताल से ताल मिला रहा है।

Videos similaires