सीएम योगी ने जमा खोरी की लेकर दिए सख्त निर्देश, MRP से ज्यादा समान न बेचे

2020-03-23 45

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी व्यपारियो से अनुरोध किया की जमा खोरी को बढ़ावा न दे। एमआरपी से ज्यादा समान न बेचे। अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है, तो सख्त कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने जमा खोरी की लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। 

Videos similaires