गोण्डा: शाम 5 बजे शंखनाद व थाली बजाकर किया जनता कर्फ्यू का समर्थन

2020-03-22 1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू समर्थन को लेकर श्रावस्ती जनपद में गांव और शहर की महिलाओं युवाओ और छोटे बच्चों ने 5 बजते ही शंखनाद ताली व थाली पीटकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।आज सुबह से ही लोगो जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए घरों से बाहर नही निकले और सभी दुकानों को भी बंद रखा गया। कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए थाली व शंखनाद के तहत नाश करने की पहल जनपद के लोगो ने खुले दिल से किया और तालियों की गड़गड़ाहट,शंखनाद की गूज से जनपद गुंजायमान हो उठा।

Videos similaires