मंदसौर: निम्बाहेड़ा से आए छः युवको को रामपुरा नाके पर पकड़ा

2020-03-22 25

कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ पुरे देश में जनता कफ्यू लग रहा था। वही राजस्थान की सीमा सील होने के बाद भी निम्बाहेड़ा से आए कुकडेश्वर के पास गांव पालरी के कारबेलिया समाज के छः युवक मध्यप्रदेश के मनासा शहर में बेधडक घुस गए। जो रामपुरा नाके पर पकड़े गए और वहां उपस्थित पुलिस व शासकीय चिकित्सक एम.एल पाटीदार ने उन सभी के नाम पते पुछकर उनको घर जाने दिया गया । जबकि राजस्थान के भिलवाड़ा शहर में कोरोना वायरस के मरीज पाए गए है। ऐसे में सीमा सील होने के बाद भी बिना रोक टोक के यह युवक मनासा नगर में प्रवेश कर गए। वही स्वास्थ्य विभाग ने भी बिना किसी जांच के उनको जाने दिया गया। जो कि गंभीर खतरे की और ईशारा करती है। जब स्वास्थ्य विभाग ही लापरवाही बरतेगा तो आमजनता कैसे करोना वायरस से लड़ाई लडेगी।