शामली: राजधानी पुलिस की शर्मनाक करतूत उजागर। जनता कर्फ्यू के दौरान दवा व जरूरी सामान लेने निकले लोगो को दरोगा प्रशांत कुमार को कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडे ने किया सस्पेंड। चौक थाने में था तैनात सीपी और आला अधिकारियों के आदेश के बाद भी पुलिस चला रही थी डंडा। पब्लिक को रोकने के लिए पुलिस ले रही थी डंडे से काम। डीजीपी द्वारा कही गई थी पुलिस अधिकारियों से आम जनता से संयम बरतने की बात। चौक याहियागंज चौराहे पर पुलिस डीजीपी के आदेशों की खूब उड़ी धज्जियां।