शाम 5 बजते ही रसूलाबाद के आसपास क्षेत्रों में घंटी व शंख बजने लगे। आज जनता कर्फ्यू 22 मार्च 2020 के दिन रविवार को सभी देशवासी कोरोना वायरस के बचाव के लिए अपने घरों में सारा दिन रहे। परंतु कुछ ऐसे भी लोग हमारे देश के हैं जो कि हमारी सेवा के लिए इस भयंकर महामारी से लड़ते रहे और हमें सुरक्षित करने के लिए प्रयत्नशील है। जिसमें हमारे देश के डॉक्टर, पुलिसकर्मी,सीमा पर लगे सुरक्षाकर्मी सैनिक भाई बंधु, मीडियाकर्मी आज सभी लोगों को ताली, घंटा, थाली, संख आदि की ध्वनियों से उन सभी देशवासियों को धन्यवाद देने का एक छोटा सा प्रयत्न किया गया।