22 मार्च को जनता कर्फ्यू में इंदौर के युवा कोरोना वायरस के संक्रमण को भूले

2020-03-22 13

शाम 5 बजे टोलियां बनाकर निकले और मना डाला जश्न
सुबह 7 से रात 9 तक जनता कर्फ्यू लगा हुआ था, शाम 5 बजे बजाई तालियां और मना डाला जश्न
इंदौर के युवाओं ने धारा 144 का उल्लंघन कर अति उत्साह में जुलूस निकाला
शहर के दिल कहे जाने वाले राजबाड़ा पर जीप में झंडे-बैनर के साथ कई युवाओं की टोलियां पहुंची
मिल क्षेत्र में भी कई जगह शाम बजे बाद जश्न की तस्वीरें सामने आई
इंदौरी युवा ऐसा जश्न मना रहे थे, मानों उन्होंने कोरोना को हरा दिया हो