कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन का जनता कर्फ्यू का एलान किया किया था। वहीं मध्यप्रदेश सहित जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। तहसील के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन भी कर रहे है। जनता कर्फ्यू का असर तराना मे भी देखने को मिला। यहां पूरा बाजार पूर्णतः बंद रखकर प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का सभी ने समर्थन किया और बाजार के साथ साथ सभी बसें ओर अन्य संसाधन भी बंद रहे। इस पूरे बंद के दौरान पुलिस और प्रशासन के एसडीएम गोविंद दुबे , एसडीओपी रविन्द्र बोयट , थाना प्रभारी अशौक शर्मा सहित पूरी टीम पेट्रोलिंग करते हुए जनता कर्फ्यू की अपील करते दिखाई दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्यालयों पर दिखाई दिए। वहीं नगर परिषद के सफाईकर्मी ने भी अपनी ड्यूटी की। वही इनकी सलामती के लिए 5 बजते ही शंख , थाली, डीजे , ओर आतिशबाजी भी की गई। इसमें बच्चे क्या जवान , बुजुर्ग भी हिस्सा लेते नजर आए।