अमेठी: कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का पालन बखूबी किया गया। सुबह 7 बजे से ही लोग अपने घरों में कैद हो गए और पूरा दिन घरों में हो कैद रहे। सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा, सिर्फ पुलिस के जवान ही मास्क लगाकर गाड़ियों से गस्त करते हुए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते रहे। डी एम अरुण कुमार व एस पी डॉ. ख्याति गर्ग दिनभर लगातार जवानों के साथ अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना जनता की सुरक्षा के लिए दिन भर दौड़ते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का अमेठी की जनता ने समर्थन करते हुए कोरोना से लड़ते हुए *हम एक हैं* की मिसाल भी कायम की। घड़ी की सूइयां जैसे ही 5 बजी मंदिरों में घंटे घड़ियाल व पुलिस के जवानों ने सड़क पर खड़े होकर तालियां बजाई। लोग अपने अपने घरों में भी 5 बजते ही थाली व घंटे के साथ शंखनाद भी किया लेकिन फिर भी घरों के बाहर लोग नहीं निकले। पूरे जिले में किसी भी तरह की चाहे बड़े व्यवसाई या छोटे व्यवसाई रहे, सभी ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया।सड़को पर सिर्फ पुलिस व पत्रकार ही मास्क लगाकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते रहे।