मथुरा: जनता कर्फ्यू में तालियां और थालियां बजाकर किया अभिवादन, देखें वीडियो

2020-03-22 0

मथुरा में आज जनता कर्फ्यू को सफल बनायें जाने के बाद पूरे जनपद में लोगो में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है और सभी लोगो ने अपने-अपने इलाकों में थालियों के साथ ताली और घण्टे बजाकर लोगो का अभिवादन कियाl वहीं खजानी वेलफेयर सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा आज जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन करते हुए सभी को घर में रहने की अपील की गई थी। तत्पश्चात शाम को 5:00 बजे अपने-अपने घरों पर सभी ने घंटे, थालियां, शंख नाथ करके करोना वायरस से संक्रमित लोगों की सेवा में लगी हुई डॉक्टर ,नर्स और समस्त देश को साफ सफाई रखने का जिम्मा लेने वाले सफाई कर्मचारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। 5 मिनट तक लगातार सभी छोटे से लेकर बड़े परिवारिक सदस्यों ने पूरे जोश के साथ घंटे घड़ियाल बजाए और अपना आभार जताया । इस अवसर पर डॉ हरि मोहन माहेश्वरी, आभा महेश्वरी, शोभित, शिल्पी, शिप्रा राठी, विकास, वंशिका शिविका, दक्ष व निपुण सभी घर की बालकनी में एकत्रित हुए l

Videos similaires