इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार के साथ बजाई थाली
2020-03-22 0
इंदौर। शहर में अभूतपूर्व नज़ारा। हर घर में बज रही तालियां और थालियां। सोसायटी-कालोनियों में भी जबर्दस्त उत्साह। कोरोना से फाइट में भजापा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी परिवार सहित जनता कर्फ्यू में भाग लिया और शाम 5 बजे घर से थालियां बजाई।