जनता कर्फ्यू के मद्देनजर डीएम एसपी ने किया भ्रमण,घरों में रहने की अपील।

2020-03-22 82

कोरोना वायरस महामारी पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 1 दिन के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था। जिसके तहत जनपद शामली के कस्बा कैराना में डीएम एसपी ने नगर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा घरों के बाहर खड़े कुछ लोगों को घरों में रहने की अपील की। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को गंभीर संकट बताते हुए देशवासियों से जनता कर्फ्यू लागू करने का आह्वान किया था उन्होंने कहा था कि जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए यह कर्फ्यू वैश्विक महामारी से जंग जीतने के लिए संकल्प का प्रतीक बनेगा। जिसके तहत रविवार को सुबह 7 बजे से ही कैराना नगर के गली मोहल्ले सुनसान नजर आएं। नगरवासी अपने-अपने घरों में मौजूद रहकर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं सुबह के समय डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल अपने काफिले के साथ कैराना नगर में पहुंचे तथा नगर का भ्रमण किया। वहीं कुछ घरों के बाहर बेवजह खड़े लोगों को दोनों अधिकारियों ने घरों में रहने की अपील की। डीएम जगजीत कौर ने बताया किजनपद में पूरी तरह जनता कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा भ्रमण भी किया जा रहा है तथा उन लोगों से बताया जा रहा है कि अनावश्यक कार्य से बाहर ना निकले। अगर कोई बाहर दिखता हैं तो उनसे विनम्रतापूर्वक अपील की जा रही हैं कि कोई बिना वजह बाहर ना निकले और जनता कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires